SSC CGL Result: एसएससी सीजीएल रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा परिणाम
SSC CGL Result 2025
SSC CGL Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अब कॉमन ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के टियर 1 का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. आयोग ने 16 अक्टूबर, 2025 को आंसर-की (Answer Key) जारी कर दी थी और अब सभी की निगाहें टियर 1 रिजल्ट पर टिकी हैं.
लाखों उम्मीदवार अब बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यही परिणाम तय करेगा कि कौन-से उम्मीदवार अगले चरण यानी टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे.
आइये जानते हैं कब तक जारी हो सकता है SSC CGL परीक्षा 2025 के टियर 1 का रिजल्ट…
| SSC CGL Result 2025 |
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SSC CGL टियर 1 परिणाम नवंबर 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि री-एग्जाम 14 अक्टूबर 2025 को हुआ था.
रिजल्ट ऐसे होगा जारी
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2025 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इस पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक और सामान्यीकृत अंक (Normalized Scores) का उल्लेख होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने SSC CGL 2025 के लिए आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 13.5 लाख उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा 126 शहरों के 255 केंद्रों पर 45 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एसएससी सीजीएल भर्ती प्रक्रिया केंद्र सरकार के कई प्रतिष्ठित मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति के लिए होती है. इसलिए इस परीक्षा में सफलता उम्मीदवारों के लिए एक बड़े अवसर का दरवाजा खोलती है.
आगे की प्रक्रिया
टियर 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो फाइनल सिलेक्शन की दिशा में अहम कदम होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो SSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें ताकि रिजल्ट, कटऑफ और मेरिट लिस्ट से जुड़ी ताजा जानकारी मिलती रहे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर Result सेक्शन में SSC CGL 2025 लिंक पर के अपनी पात्रता की स्थिति चेक कर सकेंगे.
0 Comments