Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UP Teacher Bharti: यूपी के एडेड स्कूलों में बंपर भर्ती, टीचर-प्रिंसिपल के 23 हजार पद खाली, UPESSE ने शुरू की तैयारी

UP Teacher Bharti: यूपी के एडेड स्कूलों में बंपर भर्ती, टीचर-प्रिंसिपल के 23 हजार पद खाली, UPESSE ने शुरू की तैयारी

UP Teacher Bharti in aided school

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की बड़ी भर्ती होने जा रही है. राज्य में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी), प्रधानाध्यापक और प्रिंसिपल के हजारों पद खाली हैं.

शिक्षा निदेशालय ने इन रिक्तियों की जानकारी एकत्र कर ली है और अब इन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजने की तैयारी चल रही है. भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्यभर के स्कूलों में लंबे समय से खाली पड़े पद भर दिए जाएंगे, जिससे शिक्षण कार्य में सुधार आने की उम्मीद है.

23 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की तैयारी

उत्तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के 23 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2026 तक की संभावित रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए अधियाचन मांगा था. 29 जुलाई तक इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे. गाजीपुर को छोड़कर सभी जिलों ने अपनी जानकारी भेज दी है. अब तक 71 जिलों की गणना पूरी हो चुकी है, जिनमें 22,201 पद रिक्त पाए गए हैं. जब शेष चार जिलों की जानकारी शामिल होगी, तो कुल पदों की संख्या 23 हजार से अधिक पहुंचने की संभावना है.

प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट

शिक्षा निदेशालय की ओर से बताया गया है कि चयन आयोग का पोर्टल तैयार होने के बाद सभी रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी उस पर अपलोड की जाएगी. उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-3) डॉ. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि डीआईओएस को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि केवल वास्तविक रिक्तियां ही अधियाचन में शामिल हों.

UP Teacher Bharti in aided school
UP Teacher Bharti in aided school

वहीं शासन ने बिना अनुमति के किए गए संबद्धीकरण आदेशों को तत्काल निरस्त करने और संबंधित कर्मचारियों को उनकी मूल तैनाती पर लौटाने के निर्देश भी दिए हैं. भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी.

Post a Comment

0 Comments