Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Government Job: यूपी में लेखपाल के 7994 पद खाली, UPPET रिजल्ट के बाद शुरू होगी भर्ती!

Government Job: यूपी में लेखपाल के 7994 पद खाली, UPPET रिजल्ट के बाद शुरू होगी भर्ती

UP LEKHPAL VACANCY DETAILS

Government Job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ये अच्छी खबर देश के सबसे बड़े राज्य प्रदेश से आई है. उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने का सपना देखने वाले युवाओं का ये सपना पूरा हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लेखपाल के बंपर पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPPET) रिजल्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है.

UP LEKHPAL VACANCY DETAILS
UP LEKHPAL VACANCY DETAILS

आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में लेखपाल के कुल कितने पद स्वीकृत हैं? इसमें से कितने पद खाली हैं? साथ ही जानेंगे कि यूपीपीईटी रिजल्ट 2025 कब जारी हो सकता है.

क्या होते हैं लेखपाल

लेखपाल को आम बोल चाल में पटवारी कहा जाता है. पटवारी का काम ग्राम सभा या क्षेत्र विशेष में जमीन की माप जोख करने का है. लेखपाल यानी पटवारी भूमि का रिकॉर्ड रखते हैं.

यूपी में लेखपाल के 30 हजार से अधिक पद स्वीकृत

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 30 हजार से अधिक पद स्वीकृत हैं. एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश में राजस्व विभाग के अधीन 30837 पद सृजित हैं. इसमें से 22 हजार से अधिक लेखपाल मौजूदा समय में राजस्व विभाग के अधीन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

7994 पद खाली, अधियाचन के लिए भेजे गए

यूपी में राजस्व विभाग के अधीन लेखपाल के 30837 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 22 हजार से अधिक पदों पर लेखपाल सेवाएं दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 तक राज्य में लेखपाल के 7994 पद खाली हैं, जिन पर भर्ती करने के लिए विभाग ने अधियाचन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास भेजा हुआ है.

UPPET Result के बाद भर्ती, जानें कब आएगा रिजल्ट

यूपी राजस्व विभाग में लेखपाल के 7994 पद खाली हैं. राजस्व विभाग ने इन पदों को भरने के लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड UPPET रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद इन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक UPPET रिजल्ट 2025 दिसंबर के अंत तक जारी हो सकता है. इसी कड़ी में लेखपाल भर्ती के लिए जनवरी 2026 में विज्ञप्ति जारी होने की संभावनाएं हैं. मसलन, 2026 में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं.

Post a Comment

0 Comments