Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AFCAT 1 2026 : वायुसेना में बनें अफसर, मिलेगी 1.77 लाख की सैलरी, शुरू हो गया AFCAT के लिए आवेदन

AFCAT 1 2026 : वायुसेना में बनें अफसर, मिलेगी 1.77 लाख की सैलरी, शुरू हो गया AFCAT के लिए आवेदन

AFCAT 1 2026

AFCAT 1 2026 : भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1) 2026 के लिए आवेदन शुरू हो गया है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है. आवेदन AFCAT पोर्टल afcat.edcil.co.in पर जाकर करना है.

नोटिफिकेशन के अनुसार, AFCAT 1 परीक्षा 31 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 22 जनवरी से उपलब्ध होगा. AFCAT 1 2026 भर्ती का उद्देश्य एयरफोर्स के जनवरी 2027 कोर्स के लिए ऑफिसर्स को इंडक्ट करना है.

AFCAT 1 2026
AFCAT 1 2026

एएफसीएटी के जरिए ऑफिसर बनने वालों को वायुसेना आकर्षक सैलरी पैकेज और कई प्रकार के भत्ते-सुविधाएं देती है. एयरफोर्स ऑफिसर्स को 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलती है.

AFCAT 1 2026: एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन

फ्लाइंग ब्रांच

उम्मीदवारों को 12वीं (PCM) 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. इसके साथ ग्रेजुएशन 60 फीसदी अंकों से पास किया होना चाहिए.

ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग- 12वीं (PCM) 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स या 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स में बीएससी किया होना चाहिए. बीई/बीटेक वाले भी आवेदन के पात्र हैं.

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच-

वेपन सिस्टम ब्रांच- 12वीं (PCM) 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही 60 फीसदी अंकों से ग्रेजुएशन भी किया होना चाहिए.

एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स- 12वीं पास होने के साथ 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.

अकाउंट्स ब्रांच- 12वीं 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम, बीबीए किया होना चाहिए या CA/ CMA/ CS/ CFA क्वॉलिफाइड होना चाहिए. या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीएससी.

एजुकेशन- 12वीं पास होने के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.

मेटेरोलॉजी- 12वीं पास होने के साथ फिजिक्स और मैथ्स के साथ बीएससी 60 फीसदी अंकों से किया होना चाहिए.

AFCAT 1 2026 : उम्र सीमा

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए अधिकतम उम्र सीमा 26 साल है.

AFCAT 1 2026 : सेलेक्शन प्रोसेस

एएफसीएटी की चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं- एक लिखित परीक्षा, उसके बाद वायुसेना चयन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल टेस्ट. सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

एयरफोर्स एएफसीएटी 1 2026 भर्ती नोटिफिकेशन

Post a Comment

0 Comments