Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दी सूचना, एमटीएस और हवलदार के 7948 पदों पर होगी भर्ती MTS VACANCY

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दी सूचना, एमटीएस और हवलदार के 7948 पदों पर होगी भर्ती

SSC MTS AND HAWALDAR VACANCY


एमटीएस के 6,810 हवलदार के 1138 पद भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है

प्रयागराज । केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6810 और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीआईसी एवं सीबीएन) में हवलदार के 1138 कुल 7948 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार भर्ती 2025 के रिक्त पदों की सूचना गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।

 इससे पहले आयोग को 5,464 रिक्त पदों की सूचना मिली थी जिनमें एमटीएस के 4,375 और हवलदार के 1,089 पद शामिल थे। इसके पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी या फरवरी में प्रस्तावित है। इस साल एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए 3617245 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है जबकि पिछले साल देशभर से रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 2024 में एमटीएस के 8079 और हवलदार के 3439 पदों पर अंतिम चयन हुआ था। एसएससी ने 26 जून से 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे। 

इन पदों पर भर्ती के लिए वैसे तो न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है लेकिन पिछले कुछ सालों से बीटेक, एमटेक, एमबीए जैसी डिग्रीधारी अभ्यर्थी भी आवेदन करने लगे हैं। प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र मुख्यालय के अधीन पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं में इस भर्ती को लेकर खासा क्रेज रहता है।



SSC MTS : मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के 7948 पदों पर करेगा भर्ती, 36 लाख से अधिक लोगों ने किये आवेदन


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 7948 पदों पर भर्ती करेगा। आयु वर्ग एवं कार्यों के आधार पर इनमें तीन तरह की भर्तियां शामिल हैं।

SSC MTS AND HAWALDAR VACANCY
SSC MTS AND HAWALDAR VACANCY


आयोग की ओर से एमटीएस-2025 के अंतर्गत भर्तियों की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए जा चुके हैं। अब आयोग ने पदों का विवरण भी जारी कर दिया है। इसके तहत कुल 7948 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से प्रयागराज स्थित मध्य क्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं बिहार में 479 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 18 से 25 आयु वर्ग के अंतर्गत 6078 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 368 पद उत्तर प्रदेश एवं 83 बिहार में हैं। वहीं 18 से 37 आयु वर्ग में कुल 732 पदों पर भर्ती होगी। इनमें उत्तर प्रदेश के 11 एवं बिहार का एक पद शामिल हैं। अलग-अलग विभागों में हवलदार के 1138 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से लखनऊ स्थित मुख्य सीजीएसटी कार्यालय में 16 आयुक्त हवलदारों की नियुक्ति की जाएगी।

एसएससी की एमटीएस भर्ती-2025 के लिए 36 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इस भर्ती के तहत 7948 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह से हर पद के लिए 453 दावेदार होंगे। 

Post a Comment

0 Comments