Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UPSSSC ने जारी किया क्वार्टरली परीक्षा 2025-26 कैलेंडर, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

UPSSSC ने जारी किया क्वार्टरली परीक्षा 2025-26 कैलेंडर, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

UPSSSC quarterly examination calendar 2025-26

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना त्रैमासिक परीक्षा कैलेंडर(quarterly examination calendar) जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में वन रक्षक, वन्यजीव रक्षक, ड्राफ्ट्समैन, मानचित्रकार, आशुलिपिक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कनिष्ठ सहायक सहित कई भर्ती अभियानों की परीक्षा तारीखों का विवरण दिया गया है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइच upsssc.gov.in पर जाकर जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC quarterly examination calendar 2025-26
UPSSSC quarterly examination calendar 2025-26

जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाएं 9 नवंबर, 2025 को निर्धारित वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2025 से शुरू होंगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद 16 नवंबर, 2025 को ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर मुख्य परीक्षा और स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा होगी। बाकी सभी परीक्षाओं के शेड्यूल को आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जान सकते हैं।

परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा का नामपरीक्षा का टाइपपरीक्षा तिथि
वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षालिखित परीक्षा9 नवंबर, 2025 (सुबह 10:00 - दोपहर 12:00)
ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर मुख्य परीक्षालिखित परीक्षा16 नवंबर, 2025 (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)
स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षालिखित परीक्षा16 नवंबर, 2025 (दोपहर 3:00 - शाम 5:00)
कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षाटाइपिंग परीक्षा22 नवंबर, 2025
संयुक्त कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक लेवल-3 मुख्य परीक्षाटाइपिंग परीक्षा23 नवंबर -17 दिसंबर, 2025
स्वास्थ्य सेवा मुख्य परीक्षा (महिला)लिखित परीक्षा11 जनवरी, 2026 (सुबह 10:00 - दोपहर 12:00)
स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षालिखित परीक्षा18 जनवरी, 2026 (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)
कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षालिखित परीक्षा1 फरवरी, 2026 (सुबह 10:00 - दोपहर 12:00)

कैसे करें चेक व डाउनलोड

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही आपके सामने शेड्यूल खुल जाएगा।
  • अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।

डायरेक्ट लिंक

upsssc.gov.in

Post a Comment

0 Comments