Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IBPS Clerk Recruitment 2025: आईबीपीएस क्लर्क के 2837 पदों की बढ़ोत्तरी, अब 13000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

IBPS Clerk Recruitment 2025: आईबीपीएस क्लर्क के 2837 पदों की बढ़ोत्तरी, अब 13000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

IBPS Clerk Recruitment 2025

IBPS Clerk Recruitment 2025, Sarkari Naukri 2025: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती को लेकर बड़ी (IBPS Clerk Recruitment 2025) खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने क्लर्क भर्ती 2025 के पदों में इजाफा कर (IBPS Clerk Recruitment 2025) दिया है।

यहां कुल 2837 पदों की बढ़ोत्तरी की गई है। अब आईबीपीएस क्लर्क के कुल 13533 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां यूपी के लिए 1315 पद से बढ़कर 2346 कर दिया गया है। जबकि राजस्थान के लिए 328 पद से बढ़ाकर 394 कर दिया गया है। वहीं बिहार के लिए 308 से बढ़ाकर 748 पद कर दिया गया है। यहां आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 28 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया था।



IBPS Clerk Recruitment 2025: कब हुई थी आईबीपीएस प्रीलिम्स की परीक्षा

बता दें आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। यहां प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। यहां आप जान सकते हैं कि आईबीपीएस क्लर्क के लिए किस राज्य में कितने पदों का इजाफा हुआ है।

IBPS Clerk Vacancy 2025: किस राज्य में कितने पद बढ़े

उत्तर प्रदेश के लिए1315 से बढ़कर 2346
महाराष्ट्र के लिए1117 से बढ़कर 1144
कर्नाटक के लिए1170 से बढ़कर 1248
पश्चिम बंगाल के लिए540 से बढ़कर 992
गुजरात के लिए753 से बढ़कर 860
मध्य प्रदेश के लिए601 से बढ़कर 755
केरल के लिए330 से बढ़कर 342
छत्तीसगढ़ के लिए214 से बढ़कर 298
राजस्थान के लिए328 से बढ़कर 394
गोवा के लिए87 से बढ़कर 90
त्रिपुरा के लिए32 से बढ़कर 59
लद्दाख के लिए5 से बढ़कर 7

IBPS Clerk Result 2025 Date: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट की बात करें तो नतीजे का ऐलान नवंबर के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। हालांकि अभी यहां रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। यहां प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे।

IBPS Clerk Result 2025 Date: यहां देखें आईबीपीएस मेन्स एग्जाम पैटर्न

आईबीपीएस मेन्स एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यहां अभ्यर्थियों से 200 मार्क्स के 155 सवाल पूछे जाएंगे। यहां जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 नंबर के 40 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 40 नंबर के 40 सवाल, रीजनिंग एबिलिटी से 40 नंबर के 40 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 60 नंबर के 40 प्रश्न व क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 नंबर के 55 सवाल पूछे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments